Mumbai vs Rajasthan : IPL 2024 -Trent Bolt

Mumbai vs Rajasthan : आज मुम्बई और राजस्थान के बीच IPL 2024 का 14वा मैच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। Trent Bolt ने मुंबई के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर ।

Mumbai Vs Rajasthan IPL 2024

 

Trent Bolt का 440 वोल्ट का झटका – Mumbai vs Rajasthan : IPL 2024

मुम्बई जब बल्लेबाजी करने उतरी तो Trent Bolt ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को शून्य के स्कोर पर विकेटकीपर के हाथों लपकवा दिया और रोहित बिना खाता खोले और सिर्फ एक गेंद खेलकर पेवेलियन लौट गए। पर बोल्ट अभी कहाँ रुकने वाले थे , बोल्ट ने पहले ही ओवर की अगली गेंद पर नए बल्लेबाज़ नमन धीर को भी पहली ही गेंद पर LBW आउट कर दिया।

Mumbai Vs Rajasthan IPL 2024

नमन और रोहित के आउट होते ही वानखेड़े स्टेडियम में सन्नाटा छा गया । इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने अपनी दूसरी ही ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर ब्रेविस को स्लीप में कैच करवा कर पूरे स्टेडियम को दोबारा से शांत कर दिया । ध्यान देने वाली बात ये है कि तीनों ही खिलाड़ियों को ट्रेंट बोल्ट ने पहली गेंद पर ही आउट किया ।इसके बाद बर्गर ने सम्भल कर खेलते हुए ईशान किशन को विकेट कीपर के हाथों कैच आउट करा दिया और 4 ओवर के समाप्ति के बाद मुम्बई की टीम 20 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके थे ।

Hardik Pandya और Tilak ने संभाली पारी : Mumbai vs Rajasthan : IPL 2024

Mumbai Vs Rajasthan IPL 2024

20 रन पर 4 विकेट के नुकसान के बाद कप्तान पंड्या बल्लेबाज़ी करने आये और तिलक के साथ मिलकर लड़खड़ाती पारी को संभाला । पंड्या और तिलक ने मिलकर स्कोर बोर्ड को 75 तक पहुँचा दिया था पर इसी बीच दसवें ओवर में यूज़ी चहल ने कप्तान पंड्या का शिकार कर लिया और अच्छा खेल रहे पंड्या अपना विकेट गंवा बैठे । पंड्या ने 21 गेंदों में 34 रन बनाए और 6 चौके भी लगाए । कप्तान पंड्या के आउट होने के बाद मुम्बई की पारी कभी उभर ही नहीं पाई और लगातार इंटरवल्स पर विकेट गिरे । पंद्रहवें ओवर में जाकर मुम्बई ने अपने 100 रन पूरे किए ।

Yuzi chahal ने पुछल्ले बल्लेबाजों के किया काम तमाम 

बोल्ट के वोल्ट ने जहां मुम्बई के टॉप आर्डर को बर्बाद किया तो वहीं पुछल्ले बल्लेबाजों को यूज़ी चहल ने चलने नहीं दिया । बल्लेबाज़ चल के आते गए और लगातार इंटरवल्स पर चल के जाते रहे । चहल ने कुल 3 शिकार किये और पूरे मैच में ऐसा लगा ही नहीं कि मुम्बई के बल्लेबाजों के पास राजस्थान के आग बरसाते गेंदबाजों का कोई जवाब हो ।

मुम्बई की गेंदबाजी भी रही फीकी

मुम्बई ने गेंदबाज़ी करते हुए पहले ही ओवर में ओपनर यशश्वी जायसवाल का शिकार किया । शुरुवात में लगा कि मैच फस जाएगा जब राजस्थान 6.3 ओवर्स में मात्र 48 रन बनाए थे और 3 विकेट खो दिया था । पर बाद में रियान पराग की धमाकेदार 54 रनों की पारी के बदौलत राजस्थान ने मात्र 15.3 ओवरों में मैच जीत लिया और इस मैच को जीतने के बाद राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है । गौरतलब है कि कोलकाता पॉइंट्स टेबल में दुसरे पायदान पर है और चेन्नई तीसरे पायदान पर है । मुम्बई लगातार 3 मैच हार कर पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है I

You may also read –

  1. Punjab Vs Gujrat
  2. Electoral Bonds – is it a biggest scam in India ?
  3. Gujrat Vs hyderabad

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now