India vs Sri Lanka T20I Live Telecast : कहां देखें India vs Sri Lanka का लाइव टेलीकास्ट ?

India vs Sri Lanka T20I सीरीज

वर्ष 2024 की T20 विश्व विजेता भारतीय टीम 27 जुलाई 2024 से श्रीलंका के दौरे पर है | इस दौरे में कुल मिलाकर तीन T20 मैच खेले जाएंगे | इसके बाद तीन मैचों की ODI सीरीज (एकदिवसीय श्रृंखला) भी खेली जाएगी | भारतीय टीम और विश्व के तेज तरार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है | भारतीय टीम की अगुवाई कप्तान सूर्यकुमार यादव करेंगे | गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी | वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को T20 फॉर्मेट का कप्तान घोषित कर दिया | 

INDIA Vs Sri Lanka
PC – wolf777news.com

India vs Sri Lanka : पहले T20 मैच कब खेला जाएगा ?

India vs Sri Lanka पहले T20 इंटरनेशनल मैच 27 जुलाई को भारतीय समय अनुसार  शाम को  7:00 बजे (7pm) से श्रीलंका के Pallekele stadium में खेला जाएगा | 

India vs Sri Lanka : मैच को कहां पर देखा जा सकता है ?

India vs Sri Lanka T20 सीरीज का सीधा प्रसारण Sony LIV पर किया जाएगा | इस मैच को दर्शक Sony LIV app / website पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं | 

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (C) , शुभ्मन गिल (VC), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (WK), संजू सैमसन (WK), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज |

श्रीलंकाई टीम : चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।

 

Read More –

  1. Sonam Wangchuk क्यों कर रहे हैं लद्दाख में Pashmina March ? क्यों मचा है बवाल ?
  2. OnePlus Nord ने लॉन्च किया बारिश में चलने वाला फ़ोन
  3. Boat ने लिया Apple से पंगा ? क्या है Apple और Boat के बीच का विवाद !
  4. Gudi Padwa (गुड़ी पड़वा) – क्या है गुड़ी पड़वा नामक त्योहार ?

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now