OnePlus Nord CE4 – OnePlus ने लॉन्च किया बारिश में चलने वाला फ़ोन
Oneplus ने मार्केट में एक नया फ़ोन लॉन्च किया है । इस फ़ोन का पूरा नाम है OnePlus Nord CE4 । इस फ़ोन का लोगों में काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है और चारों ओर इसी के चर्चे हो रहे हैं । यदि आप भी इन दिनों मार्केट से कोई लेटेस्ट फ़ोन लेना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ कर अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें । इस फ़ोन में बारिश से रिलेटेड भी एक बढ़िया फीचर को लाया गया है ।
आपको क्या क्या दे रही है कंपनी- OnePlus Nord
अगर बात करें इस फ़ोन के कम्पलीट पैकेज की तो फ़ोन का डब्बा खोलते ही आपको मिलेंगी ये सारी चीजें –
- OnePlus Nord CE4 फोन ।
- एक फोन कवर ।
- एक सिम इजेक्शन टूल , जिसकी मदद से सिम को लगाया या निकाला जा सकेगा ।
- Nord स्टीकर्स ।
- एक सेफ्टी गाइड बुक ।
- OnePlus मेम्बरशिप कार्ड ।
- 100 वॉट का एक Supervooc फ़ास्ट चार्जिंग एडाप्टर ।
- एक OnePlus की शानदार लाल रंग की C-टाइप चार्जिंग केबल ।
फ़ोन का लुक है बेहद क्लासी : OnePlus Nord
यदि बात करें फ़ोन के लुक की तो ये फ़ोन आपको दो कलर्स में देखने को मिलता है –
- डार्क क्रोम (Dark Chrome) कलर
- सिलेडन मार्बल (Celadon Marble) कलर
यदी बात करें सिलेडन मार्बल (Celadon Marble) कलर की तो ये देखने में बेहद क्लासी है । पीछे से फ़ोन का लुक बिल्कुल मार्बल वाली फील देता है । क्लासी के साथ फ़ोन को पीछे से बिल्कुल सिंपल रखा गया है, जहां आपको सिर्फ One plus का लोगो देखने को मिलता है । उपभोगताओं को ये कलर काफी अपील कर रहा है ओर तेज़ी के साथ इसे पसंद किया जा रहा है । वहीं अगर दूसरे कलर की बात करें जोकि डार्क क्रोम (Dark Chrome/Dark Grey) कलर है तो ये पीछे से देखने में बिल्कुल प्लेन है और फोन को एक रिच मेटल टाइप लुक देता है ।
क्या है फ़ोन की इनबिल्ट क्वालिटी : OnePlus Nord
अगर बात करें फ़ोन के लुक की तो फ़ोन पहली नज़र में ही आपका दिल जीत लेगा । किनारों से फोन को प्लेन/चपटा बनाया गया है जिसकी वजह से जब आप फ़ोन को हाथ से पकड़ते हैं तो एक बेहतरीन पकड़ मिलती है । इस फ़ोन में साइड/किनारों पर आपको पावर बटन और वोल्यूम बटन देखने को मिलता है । वहीं फ़ोन के ऊपरी हिस्से में एक सेकंडरी माइक और एक IR ब्लास्टर भी मौजूद है ।
जब भी आप फोन पर किसी से बात कर रहे होते हैं और यदि सामने वाला इंसान ट्रैफिक में हो तो आपको ट्रैफिक की भी आवाज़ सुनाई देती है । वो आवाज़ आप तक सेकेंडरी माइक से ही पहुंच पाती है । तो सेकेंडरी माइक का मूल कार्य आपके आस पास के वातावरण के साउंड को आप तक पहुंचाना होता है । वहीं बात करें अगर IR ब्लाटर की तो आप अकसर अपने फोन को दूसरे फ़ोन से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट करते हैं । IR ब्लास्टर आपके फ़ोन को रेडियो वेव्स की मदद से दूसरे के फ़ोन से कनेक्ट करता है और आप फाइल्स , फोटोज़ या वीडियोज़ शेयर कर पाते हैं ।
कैसा है कैमरा : OnePlus Nord
फोन के पिछले कैमरे की बात करें तो सबसे ऊपर आपको 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी या मेन कैमरा देखने को मिलता है ।प्राइमरी कैमरा SONY LYT -600 SENSOR नामक वैरिएंट का है , यानी कि कैमरा में सेंसर भी मिलेगा आपको । प्राइमरी कैमरा के नीचे SONY IMX355 SENSOR कैमरा है जोकि 8 मेगा पिक्सेल का है ओर इसमें भी सेंसर लगा है । ये कैमरा आपको वाइड पिक्चर क्लिक करने में मदद करेगा ।
स्क्रीन कैसा है :OnePlus Nord
यह फ़ोन आपको 6.67 इंच की फुल HD प्लस वैरिएंट में मिलता है । फ़ोन की स्क्रीन 120Hz Fluid Amoled फीचर के साथ लांच की गई है अर्थात फिंगर प्रिंट स्कैनर फोन की स्क्रीन पर ही होगा । इसके अलावा 240Hz की Touch Sampling Rate है , यानी कि फोन चलाते वक्त स्क्रीन बेहद स्मूथ रहने वाली है । इसके अलावा 2160Hz की PWM DIMMING फीचर भी मौजूद है । इस फ़ीचर का उपयोग फोन की ब्राइटनेस को कंट्रोल करता है और आंखों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ने देता है । तो स्क्रीन के मामले में फ़ोन को पूरे नंबर मिलते हैं ।
क्या है बारिश वाला फीचर:OnePlus Nord
यदि आप बारिश में भीग रहे होते हैं और स्क्रीन गीली हो जाती है तो सेंसर्स काम करना बंद कर देते हैं तो ऐसे में ये फोन कमाल के फीचर के साथ आपको देता है बारिश में भी टच को फ्री होकर इस्तेमाल करने की छूट । आप गीले हाथों से भी फोन को बिल्कुल लाजवाब तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं । और स्क्रीन पर भी इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
फ़ोन के अंदर क्या क्या फ़ीचर्स हैं : Internal features OnePlus Nord
यदि बात करें प्रोसेसर की तो इस फ़ोन में मौजूद है SANAPDRAGON का 7 GEN 3 प्रोसेसर । इस प्रोसेसर की वजह से फोन की स्पीड लाजवाब है और यदि आप फ़ोन में गेम भी खेलना चाहें तो काफी बेहतरीन स्पीड और एक्सपीरियंस का अनुभव करेंगे । फ़ोन हैंग नहीं होने वाला है क्योंकि प्रोसेसर है बेहद दमदार ।
मेमोरी की बात करें तो फ़ोन में 8GB RAM + 8GB VIRTUAL RAM मौजूद है ।
बैटरी 5500mAh की है जोकि 100W की फ़ास्ट चार्जिंग की वजह से मात्र 29 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और इसकी परफॉरमेंस भी लाजवाब होगी । अगर बात करें फ़ोन के Android फ़ीचर की तो आपको मिलता है OxygenOS 14 और इसमें आपको 2 साल तक Android अप्डेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अप्डेट्स भी मिलते रहेंगे ।
क्या है इस फ़ोन की कीमत ?
इस फ़ोन का बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 24,999 रुपयों में मिल जाएगा आपको । वहीं दूसरी ओर इसका अपर मॉडल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ 26,999 रुपयों में उपलब्ध है । दोनों ही फ़ोन 5G वेरिएंट हैं ।
और पढ़ने के लिए नीचे ब्लू लिंक पर क्लिक करें –