Purushottam Rupala Rajput controversy in Gujarat

ट्विटर पर क्यों ट्रेंड होने लग गया भाजपा हटाओ क्षत्रिय बचाओ ? 

Purushottam Rupala  Rajput controversy in Gujarat – पिछले दो दिनों से लगातार ट्विटर पर एक ट्रेंड चल रहा है। लोग बार-बार एक हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं । हैशटैग है #भाजपा_हटाओ_राजपूत_बचाओ और दूसरा  हैशटैग है #NoVoteForBJP । आइये विस्तार से जानते हैं क्या है पूरा मामला। दरअसल बीते कुछ दिनों से क्षत्रिय समाज बीजेपी (BJP) से खासा नाराज चल रहा है। और इसी कारण से देश के अधिकांश हिस्सों में क्षत्रिय समाज की ओर से भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन भी किया जा रहे हैं । अब तो मामला इतना गंभीर हो चला है कि ट्विटर पर ट्रेंड भी होने लगा है । 

Purushottam Rupala Rajput controversy in Gujarat

क्यों नाराज है क्षत्रिय समाज ? Purushottam Rupala  Rajput controversy in Gujarat

दरअसल केंद्र सरकार में एक मंत्री जी हैं, उनका नाम है पुरुषोत्तम रुपाला (Purushottam Rupala) । पुरुषोत्तम रुपाला जी भारत सरकार में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग के राज्य मंत्री हैं । एक अंग्रेजी अखबार दी इकोनामिक टाइम्स के खबर के अनुसार केंद्रीय मंत्री रुपाला जी ने 22 मार्च 2024 को गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में एक सभा को संबोधित करते हुए क्षत्रिय समाज के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की । इन टिप्पणियों का असर यह हुआ कि गुजरात का क्षत्रिय समाज मंत्री महोदय से खासा नाराज हो गया । 

Purushottam Rupala Rajput controversy in Gujarat

गौरतलब है कि भाजपा ने रुपाला जी को गुजरात के राजकोट से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है । परंतु मंत्री महोदय के आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद क्षत्रिय समाज भाजपा के ऊपर यह दबाव बनाने लगा है कि मंत्री महोदय से टिकट वापस लिया जाए वरना क्षत्रिय समाज लोकसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार कर देगा । मामले की गंभीरता को देखते हुए रुपाला जी ने क्षत्रिय समाज से माफी मांग ली । परंतु क्षत्रिय समाज इतने से भी शांत ना हुआ और धीरे-धीरे यह मामला गुजरात से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और देश के क्षत्रिय बाहुल्य हिस्सों में फैलने लगा है । 

परिणाम स्वरुप पिछले दो दिनों से ट्विटर पर भाजपा हटाओ राजपूत समाज बचाओ ट्रेंड होने लगा है । क्षत्रिय समाज के बहुत सारे नेता गण अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं और भाजपा को लोकसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे ऐसा खुलेआम कहने भी लगे हैं । खबर यह भी आ रही है कि क्षत्रिय समाज की कुछ औरतों ने जौहर करने की भी धमकी दे डाली है । बयान बाजी काफी तेज हो चली है और भाजपा मामले को शांत करने में लगी है ।

यह सवाल पूछे जाने पर की जब रुपाला जी ने माफी मांग ली है तो अब बहिष्कार क्यों कर रहे हैं , एक क्षत्रिय नेता ने जवाब दिया कि फिल्मों वाला हिसाब किताब नहीं चलेगा । उनका कहना था कि जैसे फिल्मों में कलाकार सिगरेट या शराब का सेवन कर रहा होता है और बगल में छोटे-छोटे अक्षरों में लिख दिया जाता है की सिगरेट या शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ।आगे उन्होंने कहा, ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही हो सकता है, निजी जीवन में आप गलती करो और फिर माफी मांग लो और हमसे यह उम्मीद करो कि हम आपको माफ भी कर देंगे, तो ऐसा नहीं चलने वाला है क्योंकि ऐसा फिल्मों में हो सकता है असल जीवन में नहीं । उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर यह भी कहा कि क्षत्रिय समाज की बहन बेटियां जौहर नहीं करेंगी और यदि ऐसा होता है तो उससे पहले क्षत्रिय समाज के पुरुष शाका करेंगे ।

पुरुषोत्तम रुपाला (Purushottam Rupala) ने कहा क्या था ? – Purushottam Rupala and Rajput BJP controversy in Gujarat

गुजरात के राजकोट में 22 मार्च 2024 को एक सभा को संबोधित करते हुए, दी इकोनामिक टाइम्स के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि ,“तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शाशकों और अंग्रेजों के उत्पीड़न के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक की अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी”

इस बयान के बाद गुजरात में क्षत्रिय समाज ने केंद्रीय मंत्री के इस टिप्पणी के खिलाफ सख्त आपत्ति जताई और अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है । क्षत्रिय समाज ने भाजपा कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की धमकी भी दे डाली है । हालांकि केंद्रीय मंत्री ने इस विवाद के तुरंत बाद ही माफी मांग ली थी, पर शायद अब काफी देर हो चुकी है, क्योंकि क्षत्रिय समाज ने इसे अपने पूर्वजों, इतिहास एवं शान में की गई गुस्ताखी से जोड़ लिया है ।

क्या होगा इसका लोकसभा चुनाव पर असर ? – Purushottam Rupala and Rajput BJP controversy in Gujarat

इस साल अप्रैल के माह से ही पूरे देश में लोकसभा चुनाव होने हैं । विभिन्न रिपोर्ट्स एवं सर्वे के अनुसार क्षत्रिय समाज, ब्राह्मण समाज, बनिया समाज एवं और भी अग्रणी समाज भाजपा के कोर वोटर्स का हिस्सा माने जाते हैं । ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह विवाद होना, जो की धीरे-धीरे काफी बड़ा हो रहा है, भाजपा के लिए सर दर्द का कारण बन सकता है ।

हालांकि इस विवाद का परिणाम क्या होगा ? या यह विवाद किस हद तक भाजपा को लोकसभा चुनाव में नुकसान पहुंचाएगा ? इन तमाम सवालों के जवाब भविष्य के गर्भ में है । पर फिलहाल के लिए एक बात तो तय हो चुकी है कि यह विवाद भाजपा के लिए कहीं से भी अच्छे संकेत नहीं दे रहा है ।

Read More –

  1. Sonam Wangchuk क्यों कर रहे हैं लद्दाख में Pashmina March ? क्यों मचा है बवाल ?
  2. OnePlus Nord ने लॉन्च किया बारिश में चलने वाला फ़ोन
  3. Boat ने लिया Apple से पंगा ? क्या है Apple और Boat के बीच का विवाद !
  4. April 8 Solar Eclipse in India – भारत में कहां लगेगा सूर्य ग्रहण ? आसान भाषा में समझें

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now