RCB Vs LSG : IPL 2024 – मयंक यादव ने RCB के बल्लेबाजों से पूछे बेहद कठिन सवाल

RCB Vs LSG : IPL 2024 – Quinton de kock ने क्विंटल के भाव से ठोके रन तो मयंक यादव ने RCB के बल्लेबाजों से पूछे बेहद कठिन सवाल

RCB Vs LSG IPL 2024 Quinton De kock

आज 2 अप्रैल 2024 को IPL 2024 का 15वां मैच खेला गया । RCB vs LSG का यह मैच चेन्नई के चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया । RCB ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया । LSG (लखनऊ की टीम ) की तरफ से ओपनिंग करने आये Quinton De kock ने पहले ओवर में ही 3 चौके लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे । पावर प्ले में De kock ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी । मैदान के चारों ओर उन्होंने शॉट लगाए । De kock ने कुल 56 गेंदों में 5 गगनचुम्बी छक्के और बिजली की गति से भी तेज 8 चौके लगाए । चौके इतने तेज़ थे कि गेंद का धागा तक खुल गया ।

RCB Vs LSG IPL 2024 Quinton De kock

RCB Vs LSG : IPL 2024 – Quinton de kock के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने किया निराश 

RCB Vs LSG IPL 2024 Quinton De kock

लखनऊ की टीम ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाज़ी की और कुल 181 रनों के आंकड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही । वहीं कप्तान K.L Rahul ने बाउंडरी लगाने ले चक्कर मे एक खराब शॉट खेल कर अपना विकेट गंवा दिया । K.L Rahul ने 20 रन बनाए और 2 छक्के भी जड़े । बाद में Nicholas Pooran ने 5 शानदार छक्कों की मदद से 21 गेंदों में 40 रनों की आतिशी पारी खेली।

RCB Vs LSG : IPL 2024 – Glenn Maxwell ने दिए लखनऊ को शुरुवाती झटके

RCB की गेंदबाज़ी की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को शुरुवाती कामयाबी दिलाई । मैक्सवेल ने 20 रन पर लखनऊ के कप्तान राहुल और 24 रन पर मारकस स्टोइनिस को चलता किया । मैक्सवेल ने खतरनाक दिख रही लखनऊ की बल्लेबाज़ी को 181 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। फील्डिंग में भी RCB ने अच्छा प्रदर्शन किया ।

RCB Vs LSG : IPL 2024 – RCB की लगातार खराब बल्लेबाज़ी ,फैन्स हुए निराश

लखनऊ की 181 रनों की पारी के जवाब में RCB की टीम ने शुरुवात से ही खराब बल्लेबाज़ी की । RCB के स्टार ओपनर और भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मात्र 22 रन के स्कोर पर आउट हो गए । विराट जब आउट हुए उस समय RCB का स्कोर मात्र 40 रनों का था ।विराट के आउट होते ही फाफ डुप्लेसिस साथी बल्लेबाज़ रजत पाटीदार के साथ खराब ताल मेल के कारण रन आउट हो गए । कप्तान डुप्लेसिस के आउट होने के बाद RCB की टीम फस चुकी थी।

मयंक यादव ने RCB के बल्लेबाजों से पूछे बेहद कठिन सवाल 

पिछले मैच में अपनी स्पीड से सबको इम्प्रेस करने वाले लखनऊ की टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने RCB के बल्लेबाजों से पूछे बेहद कठिन सवाल । मयंक की स्पीड के आगे अब तक पूरे IPL 2024 में हर बल्लेबाज़ का बल्ला खामोश रहा है ।

RCB vs LSG IPL 2024
मयंक की औसतन स्पीड 148 किलोमीटर प्रति घंटा है । यदि इस स्पीड से गेंदबाज़ी होती है तो बल्लेबाज़ के पास आधे सेकंड से भी कम समय का रिएक्शन टाइम रह जाता है और इसका परिणाम इस मैच में भी साफ देखने को मिला ।
सबसे पहले तो मयंक ने अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे रजत पाटीदार को 29 के स्कोर पर कैच आउट कराया । इसके बाद मयंक ने RCB के बेहद खतरनाक बल्लेबाज़ Glenn Maxwell को दूसरी ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर Nicholas Pooran के हाथों कैच लपकवा कर पवेलियन का रास्ता दिखाया । इसके बाद Cameron Green को मयंक यादव ने एक बेहद खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया ।

बल्लेबाज़ महिपाल लोमरोर ने RCB की ओर से खेली तूफानी पारी

RCB की बल्लेबाज़ी यूं तो इस मैच में बेहद साधारण रही पर बल्लेबाज़ Mahipal Lomror ने तूफानी पारी खेल कर 17वें ओवर में RCB की मैच में वापसी करा दी थी । 17वें ओवर तक महिपाल ने 3 गगनचुम्बी छक्के और 3 शानदार चौकों की मदद से मैच फसा दिया था और इस वक़्त लखनऊ की टीम दबाव में भी आ चुकी थी पर इसी बीच अपने करियर का आखिरी IPL खेल रहे दिनेश कार्तिक ने एक गैर जरूरी शॉट खेलकर अपना विकेट लखनऊ को तोहफे में दे दिया । दिनेश का कैच कप्तान राहुल ने नवीन-उल-हक की गेंद पर गोता लगा कर लपका । और अंत मे RCB की पूरी टीम मात्र 153 रन बनाकर 19.3 ओवरों में ऑल आउट हो गई ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now