Boat ने लिया Apple से पंगा ? क्या है Apple और Boat के बीच का विवाद !

क्या है Apple और Boat के बीच का विवाद ।

इन दिनों जहां देखो Boat और Apple कंपनी के ही चर्चे हो रहे हैं । और हो भी क्यों न , मामला ही कुछ ऐसा है और अब तो ये जंग खुलेआम अखबारों के माध्यम से और वीडियो से लड़ी जा रही है ।

Boat ने लिया Apple से पंगा ? जानें क्यों छिड़ी है दोनों कंपनियों में जंग !

जैसा कि आप सबको मालूम है Boat एक भारतीय कंपनी है जिसे वर्ष 2015 में बनाया गया था और देखते ही देखते इस कंपनी ने कमाल का ग्रोथ किया । Boat एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है और ईयरफोन्स , चार्जर्स , और डेटा केबल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बनाने के लिए भारत ही नहीं दुनियां भर में जानी जाती है ।

Boat Ad

इन दिनों Times of India नाम के अखबार में बोट कंपनी द्वारा दिया गए ऐड काफी सुर्खियां बटोर रहा है । इस विज्ञापन में Boat कंपनी ने एक तरफ के खराब सेब (Apple) की तस्वीर लगाई है और दूसरी ओर बोट airpodes की तस्वीर लगी है । बीच मे लिखा है Think Better (बेहतर सोचें) । इस विज्ञापन से बोट ने एप्पल से पंगा ले लिया है । विज्ञापन के निचले हिस्से में Boat ने अपने हर फीचर के आगे Better (बेहतर) शब्द का प्रयोग किया है । जैसे कि Better Bass , Better Active Noise Cancellation , Better Battery life I माना जा रहा है कि बोट ने सीधे तौर पर एप्पल को चुनौती दी है और ये बताने की कोशिश की है कि Boat के सारे फीचर्स एप्पल से बेहतर हैं ।

 

You may also read –

  1. Punjab Vs Gujrat
  2. Electoral Bonds – is it a biggest scam in India ?
  3. Gujrat Vs hyderabad