दिल्ली ने निकाला चेन्नई का दम – Chennai vs Delhi – IPL 2024
आज 31 मार्च को IPL 2024 का तेरहवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Chennai Vs Delhi) के बीच खेला गया । मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ये अंदाज़ा था कि चेन्नई ये मैच बड़ी आसानी से जीत जाएगी । पर IPL 2024 रोमांच से भरती जा रही है ।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
टॉस दिल्ली ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । शुरुवात में ये फैसला सबके लिए किसी अचम्भे से कम नहीं था । पर दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार साझेदारियां की और 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए । ये टोटल एक शानदार फाइटिंग टोटल था ।
पृथ्वी शॉ , डेविड वार्नर और ऋषभ पन्त का खूब चला बल्ला
दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों में धुवांधार 43 रन बनाए जिसमे 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे । डेविड वार्नर भी चैन्नई के खिलाफ अपने रंग में नज़र आये और शानदार 52 रन बनाए । वहीं कप्तान ऋषभ पन्त ने भी इस मैच में अपने जलवे दिखाए और दमदार 51 रन बनाकर अपने टीम को 191 के टोटल तक पहुंचाया ।
खलील ने चेन्नई का बिगाड़ा खेल – Chennai Vs Delhi
शानदार बल्लेबाजी के बाद जब दिल्ली गेंदबाजी के लिए उतरी तो शुरुवात से ही चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा । गेंदबाजी में खलील ने चेन्नई के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को 1 रन के स्कोर पर ही चलता कर दिया ।
अगले ओवर में खलील ने विदेशी बल्लेबाज रचीन रविन्द्र को भी परेशान किया । पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी कर चुके रचीन रविन्द्र 12 गेंदों में मात्र 2 रन बना सके और खलील का शिकार बने ।
मुकेश कुमार ने अजिंक्य रहाणे और समीर रिज़वी को अपना शिकार बनाया । खराब बल्लेबाजी के कारण चेन्नई की टीम 16वें ओवर में 120 रन बना पाई थी और 5 विकेट भी गंवा दिए थे I और फिर 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर मुकेश ने शिवम दुबे का विकेट लेकर मैच फसा दिया और फिर महेंद्र सिंह धोनी उर्फ थाला बल्लेबाजी करने आये और आते ही पहली ही गेंद पर चौका जड़ा दिया और स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था ।
धोनी ने खेली तूफानी पारी
महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों में तूफानी 37 रनों की पारी खेली और फैंस के दिल जीत लिया । दिल्ली ने इस IPL का पहला मैच जीता पर दिल्ली की जीत से ज्यादा चेन्नई के हार के चर्चे हो रहे हैं क्योंकि माही मार रहा है । जी हां माही ने अपने फैंस का एक बार फिर दिल जीता और फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया ।
पॉइंट्स टेबल
अगर बात करें पॉइंट्स टेबल की तो कोलकाता की टीम पहले स्थान पर है वहीं चेन्नई दूसरे स्थान पर और मुम्बई आखिरी पायदान पर है ।
You may also read –