CSK Vs SRH : IPL 2024 – हैदराबद ने चेन्नई को चखाया हार का स्वाद

CSK Vs SRH : IPL 2024 – हैदराबद ने चेन्नई को चखाया हार का स्वाद

आज दिनांक 5 अप्रैल 2024 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सुनरीज़र्स हैदराबद (SRH) के बीच IPL 2024 का 18वां मैच, हैदराबद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया । हैदराबद (SRH) ने टॉस जीत कर पहले बलेबाज़ी करने का निर्णय लिया ।

पिच रही काफी स्लो – CSK Vs SRH : IPL 2024

CSK Vs SRH IPL 2024

यूँ तो इस IPL 2024 में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे हैं परन्तु CSK और SRH के बीच खेला गया ये मैच काफी स्लो रहा । पिच स्लो होने के कारण चेन्नई की टीम शुरवाती ओवर्स में तो थोड़ा तेज़ खेली पर जैसे ही गेंद पुरानी हुई गेंदबाजों ने उंगलियाँ फेरने का काम शुरू कर दिया और रन बनाना बेहद मुश्किल होता गया ।
परिणामस्वरूप चेन्नई की टीम 20 ओवरों में मात्र 165 रन बना पाई । चेन्नई की तरफ से बल्लेबाज़ रचिन रविन्द्र ने 9 गेंदों में 12 रन , ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) ने 21 गेंदों में 26 रन , अजिंक्ये रहाणे ने 30 गेंदों में 35 रन , शिवम दुबे ने 24 गेंदों में 45 रन , रविन्द्र जाडेजा ने 23 गेंदों में 31 रन और डेरिल मिचेल ने 11 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली । 19वें ओवर में जब महेंद्र सिंह धोनी (थाला) बलेबाज़ी करने आये तो 2 ही गेंद खेल सके अउ मात्र 1 रन बनाकर नाबाद लौटे ।

इस मैच में फैन्स थोड़े नाराज़ रहे क्योंकि धोनी की बलेबाज़ी काफी देर से आई और 16वें ओवर से 20वें ओवर तक गेम स्लो भी चल रहा था । ऐसे में फैन्स बेसबरी से धोनी के बलेबाज़ी का इंतज़ार कर रहे थे पर वो बलेबाज़ी करने तब आये जब पहली इनिंग्स में मात्र 3 गेंदें शेष रह गई थी । ऐसे में फैन्स काफी निराश रहे ।

SRH vs CSK IPL 2024

SRH ने की धुवांधार बलेबाज़ी – CSK Vs SRH : IPL 2024

चेन्नई की तरफ से 166 का टारगेट मिलने के बाद SRH के बल्लेबाजों ने शुरवात से ही आग उगलना शुरू कर दिया और 4 ओवर पूरे होने से पहले ही इस सीजन में सबसे तेज़ 50 रन बना डाले । 6 ओवर तक SRH ने 78 रन मात्र एक विकेट खोकर बना लिए थे ।

मार्करम और शर्मा ने खेली तूफानी पारी : CSK Vs SRH : IPL 2024

SRH की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 रनों की तगड़ी पारी खेली । वहीं एडेन मार्करम ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली । SRH ने ये मैच 18.1 ओवर में ही जीत लिया । ये मैच हैदराबद ने बेहद शानदार अंदाज़ से खेला और एक और जीत मुकम्मल कर ली है । चेन्नई की ये लगातार दूसरी हार है पहले दिल्ली से और अब हैदराबद से चेन्नई को हार मिली है ।

 

Read More –

  1. GT Vs PBKS : IPL 2024 – पंजाब ने छीना गुजरात के मुँह का निवाला
  2. RCB Vs LSG : IPL 2024 – मयंक यादव ने RCB के बल्लेबाजों से पूछे बेहद कठिन सवाल
  3. OnePlus Nord ने लॉन्च किया बारिश में चलने वाला फ़ोन
  4. Boat ने लिया Apple से पंगा ? क्या है Apple और Boat के बीच का विवाद !
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now