DC Vs KKR- IPL 2024 : फैन्स बोले नारायण नारायण

DC Vs KKR- IPL 2024 : फैन्स बोले नारायण नारायण

आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 को IPL 2024 का 16वां मैच कोलकाता और दिल्ली के बीच विशाखापटनम में खेला गया । कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया ।

कोलकाता की ओर से बलेबाज़ी करने आये ओपनर बल्लेबाज़ नारायण और साल्ट ने आते ही चौके छक्के लगाने शुरू कर दिए । पर साल्ट का विकेट कोलकाता को जल्द ही गंवाना पड़ा । पर विकेट गिरने का प्रभाव सुनील नारायण पर कहाँ पड़ना था । नारायण ने पहले 10 ओवर में ही पहली पारी को एकतरफा कर दिया । 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 135 रन था वो भी मात्र एक विकेट के नुकसान के बाद ।

साल्ट के बाद बलेबाज़ी करने आये अंगक्रिश रघुवंशी भी आते ही नारायण के रंग में ढल गए । कोलकाता ने पहले 10 ओवर का खेल समाप्त होने तक 8 छक्के और 14 चौके जड़ दिए थे । सुनील नारायण ने 39 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 85 रनों की तूफानी पारी खेली । सुनील के बाद रघुवंशी ने 27 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली । जब सबने रन बनाए तो आंद्रे रसेल कहां पीछे रहने वाले थे , उन्होंने भी रनों की बौछार कर दी । आखिरी के ओवर्स में रिंकू सिंह ने रही सही कसर भी पूरी कर दी ।

रिकॉर्ड बनते बनते रह गया , दिल्ली को मिला 272 का पहाड़ जैसा लक्ष्य : DC Vs KKR- IPL 2024

हैदराबद ने IPL 2024 में 277 रनों के सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था । आज इस बात की पूरी संभावना लग रही थी कि कोलकाता ये रिकॉर्ड तोड़ देगी पर टीम 272 ही बना पाई ।