GT Vs PBKS : IPL 2024 गिल ने खेली जुझारू पारी , फैन्स बोले We Love You Shubhman Gill
आज दिनांक 4 अप्रैल 2024 को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया । यह मैच IPL 2024 का 17वां मैच था । पंजाब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया । पहले बलेबाज़ी करने उतरी गुजरात की टीम ने शुरुवाती ओवरों में जबरदस्त प्रहार किया । पर रिद्धिमान साहा जल्दबाज़ी में दिखे और मात्र 11 रन के स्कोर पर विपक्षी खेमे के कप्तान शिखर धवन को एक आसान सा कैच थमा बैठे । रिद्धिमान साहा का विकेट साउथ अफ्रीकी मूल के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने लिया ।
इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए जिम्मेदारी के साथ खेलना तय किया । शुरुवात में गिल सम्भल कर खेले परन्तु बाद में उन्होंने गियर बदला और धुवांधार प्रहार करना शुरू कर दिया । 20 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद गुजरात ने 199 रन बना डाले । वहीं कप्तान गिल ने 48 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली । शुभमन गिल ने इस दौरान 4 गगनचुम्बी छक्के और 6 शानदार चौके भी जड़े । इस दौरान ट्विटर पर बहुत से फैन्स ने गिल की तारीफ भी की ओर लिखा We Love you Gill.
पंजाब की गेंदबाज़ी रही साधारण : GT Vs PBKS
पंजाब के गेंदबाज़ी इस मैच में साधारण रही । तीसरे ओवर में ही कगिसो रबाडा ने साहा का विकेट लेकर गुजरात को बैकफुट पर धकेलने का सार्थक प्रयास किया परन्तु साथी गेंदबाजों की साधारण गेंदबाज़ी के कारण गुजरात मैच में वापिस आ गई । विकेट्स की बात करें तो रबाडा ने 2 विकेट और हरप्रीत बरार एवं हर्षल पटेल ने एक एक विकेट झटके ।
पंजाब ने किया पलटवार, गुजरात के छूटे पसीने : GT Vs PBKS
दूसरे फेज में पंजाब जब बलेबाज़ी करने उतरी तो दूसरे ही ओवर में उमेश यादव ने कप्तान शिखर धवन को क्लीन बोल्ड करके पंजाब की कमर तोड़ दी थी । परन्तु उसके बाद जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरण सिंह की सधी हुई पारी की बदौलत पंजाब ने मैच में वापसी कर ली थी । पर फिर गेंदबाज़ नूर अहमद ने बेयरस्टो को 22 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया, और लगने लगा था कि पंजाब मैच से बाहर जा चुकी है ।
पर मैच अभी बनना बाकी था । शशांक सिंह ने बेहतरीन पारी खेलते हुए मैच फसा दिया । उन्नीसवें ओवर का खेल समाप्त होने तक पंजाब ने बोर्ड पर 193 रनों के स्कोर बना लिया था । अब आखिरी ओवर 6 गेंदों में जीत के लिए मात्र 7 रन चाहिए थे । कप्तान शुभमन गिल ने दर्शन नलकंडे को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया और उन्होंने पहली ही गेंद पर खतरनाक बलेबाज़ी कर रहे आशुतोष राणा को राशिद खान के हाथों कैच लपकवा कर आउट कर दिया । अब सबकी सांस अटक चुकी थी क्योंकि पंजाब के 7 विकेट जा चुके थे और मात्र 7 रन चाहिए थे पर अगली गेंद वाइड हो गयी और अब जीत के लिए चाइये थे 6 रन । पर तीसरी गेंद पर बल्लेबाज़ शशांक ने चौका लगा कर स्कोर टाई कर दिया और पंजाब ने एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात को पस्त कर दिया । इस जीत के बाद पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है वहीं हार के बाद गुजरात छठे पायदान पर पहुंच गई है ।