IPL 2024 – Punjab vs lucknow

Punjab Kings को  Lucknow supergiants ने किया चरों खाने चित्त – IPL-2024

Punjab  Vs Lucknow supergiants के बीच शनिवार को IPL-2024 का मुकाबला खेला गया I इस धमाकेदार मैच को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला गया I मैच में जब दोनों ही कप्तान शिखर धवन और राहुल टॉस के लिए उतरे तो स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था I लखनऊ ने टॉस जीत क्र पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 199 रन थोक डाले I 

Punjab Vs Lucknow
Punjab Vs Lucknow

 

लखनऊ की और से विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने सर्वाधिक 54 रन बनाये , बल्लेबाज पुरण भी काफी खतरनाक अंदाज़ में नजर आये और धुवांधार 42 रन बना डाले , एक समय ऐसा लग रहा था की मानो आज लखनऊ की टीम 225 तक का स्कोर आराम से बना लेगी , पर रबाडा ने एक खतरनाक गेंद पर पूरन को क्लीन बोल्ड कर दिया I 

 

मयंक ने पंजाब की मुट्ठी से छीना मैच – Punjab Vs Lucknow

 

Punjab Vs Lucknow - Mayank Yadav
Mayank Yadav

 

लखनऊ सुपर जाएंट्स के द्वारा दिए गए 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने दमदार शुरुआत की। शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी हुई। एक समय तो ऐसा लगने लगा था जैसे पंजाब ये मैच 20 ओवर समाप्त होने से पहले ही ले जाएगी, दोनों ही बल्लेबाज, शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टोधुवांधार बल्लेबाजी का मुजायरा कर रहे थे, पर उसी वक्त गेंदबाजी में एक बदलाव हुआ, गेंद युवा खिलाड़ी मयंक यादव जोकी IPL-2024 (आईपीएल) में अपना डेब्यू कर रहे थे, के हाथों में थमाई गई। मयंक ने पूरी जान झोंक दी और एक – एक गेंद 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की डाली। उनकी अधिकतम गति 155.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही।

Punjab Vs Lucknow

जब मयंक गेंदबाजी करने आए तो दोनों ही बल्लेबाज जोकी अभी तक बहुत ही बेहतर नजर आ रहे थे अचानक से असहज होते दिखे। गेंद जब मयंक के हाथों से छूटती तो सीधा विकेटकीपर के दास्तानों में जा गिरती। बल्लेबाज़ गेंद को छू भी नहीं पा रहे थे। और ऐसा जब लगतार हुआ तो जॉनी बेयरस्टो छक्का मारने के चक्कर में एक आसान सा कैच थामा बैठे और गेंद सिर्फ ऊंची गई और लॉन्ग ऑन में कैच कर ली गई I बेयरस्टो 29 गेंद में 42 रन ही बने।

इसके बाद प्रभासिमरण सिंह भी 19 आरएन बैंकर मयंक की गेंद पर आउट हो गए। इस मुकाबले में मयंक ने 3 विकेट झटके और लखनऊ को मैच में वापस नहीं बल्कि पंजाब को मैच से ही बाहर कर दिया

मोहसिन को मिले दो विकेट – (Punjab Vs Lucknow)

मोहसिन भी इस मैच में पीछे नहीं रहे और उन्होंने कप्तान धवन ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर सैम करण को आउट कर दिया गया। धवन ने 50 गेंदों में शानदार 70 रन बनाए। जब तक धवन क्रीज़ पर मौजूद थे तब तक पंजाब की उमीदें बनी हुई थीं और धवन मैच में अपने एक्सपीरियंस का उपयोग करते नज़र भी आ रहे थे पर मयंक ने जो तूफ़ान मचाया था उससे धवन का हौसला भी पस्त था , इसी क्रम में एक शॉट का प्रयास करते हुए मोहसिन ने उन्हें अपना शिकार बना लिया

मैच के हीरो रहे मयंक

एक समय ऐसा लगने लगा था कि लखनऊ की टीम अब मैच हार जाएगी ,उस समय कप्तान ने युवा गेंदबाज मयंक पर भरोसा दिखाया और मयंक जोकी अपने IPL 2024 (आईपीएल) करियर की शुरुआत कर रहे थे,  उन्होंने 3 विकेट झटके और पंजाब को मैच से बाहर कर दिया और इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया I

 

यदि आपको पढ़ना पसंद है तो हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें I

You may also read – Electoral bond – Is it a SCAM ?

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now