IPL Points Table – IPL 2024 – कौन है रेस में आगे , क्यों हैं MI और RCB के फ़ैन्स नाराज़

IPL Points Table : IPL 2024

IPL Points Table  : IPL 2024 लेने लगा है खतरनाक करवट । यह आईपीएल शुरुआत से ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने और बने हुए रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने के लिए जाना जा रहा है । अभी तक कुल मिला कर के इस आईपीएल में 19 मैच खेले जा चुके हैं । तो आईए जानते हैं कौन सी टीम चल रही है प्वाइंट्स टेबल में सबसे आगे और कौन है सबसे पीछे ।

यदि हम बात करें प्वाइंट्स टेबल की तो राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और चारों मैच जीते भी हैं और इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 8 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है ।

यदि बात करें हम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तो KKR ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और उन्होंने भी तीनों ही मैच जीते हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दूसरे स्थान पर बरकरार है ।

IPL Points Table - IPL 2024

बात हो प्वाइंट्स टेबल की और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बात ना हो तो फ़ैन्स बुरा मान जाते हैं । ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं कि चेन्नई की टीम ने अभी तक कुल चार मैच खेले हैं , जिसमें से दो मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जीती है और दो मैच टीम हार भी चुकी है । और इस तरह से चेन्नई की टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई है ।

लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की टीम ने अब तक कुल मिलाकर तीन मैच खेले हैं और तीन में से उन्होंने दो मैचों में जीत दर्ज की है और चार अंकों के साथ लखनऊ (LSG) की टीम प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में चौथे स्थान पर है ।

यह आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए रहा है बेहद खास । उन्होंने सर्वाधिक T20 टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इस वर्ष अपने नाम कर लिया है । यदि बात करें प्वाइंट्स टेबल की तो हैदराबाद (SRH) की टीम चार मैच खेल कर दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है और वह प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में पांचवें स्थान पर बनी हुई है । 

क्यों हैं MI और RCB के फ़ैन्स नाराज़ – IPL Points Table – IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं और और वह इन 5 मैचों में से सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है । जहां तक बात है प्वाइंट्स टेबल की तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आठवें पायदान पर है ।

IPL Points Table - IPL 2024

जैसा कि आप सभी को मालूम है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians – MI) की टीम ने इस वर्ष एक बहुत ही बड़ा बदलाव किया और उन्होंने अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीन कर नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी दे दी थी । हालांकि यह फैसला अब मुंबई के फैंस और मुंबई की टीम दोनों को ही चुभने लगा है क्योंकि मुंबई की टीम ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैच वह हार चुकी है और इसी वजह से मुंबई (Mumbai Indians – MI) की टीम सबसे निचले पायदान यानी कि दसवें स्थान पर है ।

IPL Points Table - IPL 2024

हालांकि अभी यह कह पाना की कौन सी टीम सबसे आगे जाएगी और कौन सी टीम सबसे पीछे रह जाएगी संभव नजर नहीं आता क्योंकि आईपीएल 2024 के सीजन में कुल 74 मैच होने हैं जिसमें से अभी तक सिर्फ 19 मैच ही खेले गए हैं । तो हमारा मानना है कि 2024 का आईपीएल (IPL 2024) बहुत ही उतार-चढ़ाव से गुजरने वाला है ऐसे में फ़ैन्स दिल थाम कर बैठे और इंतजार करें , धीरे-धीरे पिक्चर साफ होगी  ।

आईपीएल से जुड़े ऐसे ही तमाम दिलचस्प इनफॉरमेशन के लिए आप जुड़े रहे Edunexter से

Read More –

  1. Sonam Wangchuk क्यों कर रहे हैं लद्दाख में Pashmina March ? क्यों मचा है बवाल ?
  2. GT Vs PBKS : IPL 2024 – पंजाब ने छीना गुजरात के मुँह का निवाला
  3. RCB Vs LSG : IPL 2024 – मयंक यादव ने RCB के बल्लेबाजों से पूछे बेहद कठिन सवाल
  4. OnePlus Nord ने लॉन्च किया बारिश में चलने वाला फ़ोन
  5. Boat ने लिया Apple से पंगा ? क्या है Apple और Boat के बीच का विवाद !

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now