IPL 2024 में बिहारी जलवा – लोग बोले जिय हो बिहार के लाला

IPL 2024 में बिहारी जलवा – लोग बोले जिय हो बिहार के लाला

IPL 2024 बेहद खतरनाक नज़र आ रहा है । हर मैच एक नई कहानी लिख रहा है जबकि अभी तो सिर्फ 17 मैच ही हुए हैं । पर इस रोमांच से भरे सीजन के बीच बिहारियों का जलवा अपने उफान पर है । IPL 2024 सीजन में बिहार से कुल 8 खिलाड़ी राज्य का मान बढ़ा रहे हैं । कोई फेंक रहा है आग उगलती गेंदें तो कोई छक्कों की कर रहा बौछार। और ऐसे में बिहार की धरती से आने वाले लोग गदगद हो उठे हैं , कोई कह रहा है जिय हो बिहार के लाला तो कोई कह रहा एक बिहारी 100 पर भारी । आइये देखतें हैं कौन कौन से खिलाड़ी इस सीजन में बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं

मयंक यादव : IPL 2024 

 Mayank Yadav
Mayank Yadav

बिहार के सुपौल जिले से आने वाले मयंक यादव ने IPL 2024 से अपने IPL करियर की शुरुवात ही कि है , पर वो मैदान पर आग उगल रहे हैं । उनकी गेंदों को बल्लेबाज़ समझ ही नहीं पा रहे । स्पीड ऐसी है कि शोएब अख्तर ने कह दिया , भाई ये तो सामने वाली टीम को फैंटा लगा रहा है । अब तक मयंक यादव का बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट है । मयंक ने अब तक कि सबसे तेज़ गेंद लगभग 156 किलोमीटर प्रति घंटे की फेंकी है तो वहीं इनकी औसत स्पीड 148 किलोमीटर प्रति घण्टे से ज्यादा है । माना जा रहा है 21 वर्ष के तेज गेंदबाज़ भारतीय टीम का जल्द हिस्सा बन सकते हैं । 

एक यूजर ने ट्वीटर पर मयंक की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा , “भाई गर्दा उड़ा दिए” । वहीं एक और यूजर ने लिखा ,”मर्दे रुक जा नाहीं त सब उधिया जइहें ” ।

ईशान किशन : IPL 2024 

IPL 2024 - Ishan Kishan

बिहार की धरती से आने वाले बल्लेबाज़ ईशान किशन ने 3 मैचों में 50 रन बनाए हैं । हैदराबद के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 13 गेंदों में शानदार 34 रन बनाए हैं । ईशान किशन इस वर्ष मुम्बई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं । आपको बता दें कि इस वर्ष मुम्बई की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कर रहे हैं और मुंबई अब तक तीनों मैच हार चुकी है । साथ ही मुम्बई की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है ।

पृथ्वी शॉ : IPL 2024 

Prithvi Shaw IPL 2024
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे है युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने अब तक एक ही मैच खेला है और 43 रन बनाए हैं । उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए हैं । पृथ्वी शॉ बिहार के गया जिले से आते हैं ।

मुकेश कुमार : IPL 2024 

Mukesh kumar IPL 2024
बिहार के गोपालगंज से आने वाले और दिल्ली से खेल रहे गेंदबाज़ मुकेश कुमार भी पीछे नहीं हैं । उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट रहा है । 

अनुकूल रॉय : IPL 2024 

Anukul Roy IPL 2024
बिहार के समस्तीपुर जिले से आने वाले गेंदबाज़ अनुकूल रॉय ने एक ही मैच खेला है और 2 ओवर में मात्र 12 रन दिए हैं । अनुकूल कोलकाता (KKR) की तरफ से खेल रहे हैं ।

आकाश दीप : IPL 2024 

Akash Deep IPL 2024
रोहतास के आकाश दीप को इस सीजन में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है । गौरतलब है कि वे बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं ।

 शुशांत मिश्रा : IPL 2024

IPL 2024 Sushant Mishra
बिहार के दरभंगा जिले से आने वाले शुशांत मिश्रा गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं पर अभी तक उनको अपने डेब्यू का इंतज़ार हैं ।

साकिब हुसैन : IPL 2024

IPL 2024 Sakib Husain
बिहार के गोपालगंज से आने वाले साकिब हुसैन भी डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं और वो कोलकाता टीम का हिस्सा हैं ।

 

Read More –

  1. GT Vs PBKS : IPL 2024 – पंजाब ने छीना गुजरात के मुँह का निवाला

  2. RCB Vs LSG : IPL 2024 – मयंक यादव ने RCB के बल्लेबाजों से पूछे बेहद कठिन सवाल

  3. OnePlus Nord ने लॉन्च किया बारिश में चलने वाला फ़ोन

  4. Boat ने लिया Apple से पंगा ? क्या है Apple और Boat के बीच का विवाद !
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now