IPL 2024 में बिहारी जलवा – लोग बोले जिय हो बिहार के लाला

IPL 2024 में बिहारी जलवा – लोग बोले जिय हो बिहार के लाला

IPL 2024 बेहद खतरनाक नज़र आ रहा है । हर मैच एक नई कहानी लिख रहा है जबकि अभी तो सिर्फ 17 मैच ही हुए हैं । पर इस रोमांच से भरे सीजन के बीच बिहारियों का जलवा अपने उफान पर है । IPL 2024 सीजन में बिहार से कुल 8 खिलाड़ी राज्य का मान बढ़ा रहे हैं । कोई फेंक रहा है आग उगलती गेंदें तो कोई छक्कों की कर रहा बौछार। और ऐसे में बिहार की धरती से आने वाले लोग गदगद हो उठे हैं , कोई कह रहा है जिय हो बिहार के लाला तो कोई कह रहा एक बिहारी 100 पर भारी । आइये देखतें हैं कौन कौन से खिलाड़ी इस सीजन में बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं

मयंक यादव : IPL 2024 

Mayank Yadav

बिहार के सुपौल जिले से आने वाले मयंक यादव ने IPL 2024 से अपने IPL करियर की शुरुवात ही कि है , पर वो मैदान पर आग उगल रहे हैं । उनकी गेंदों को बल्लेबाज़ समझ ही नहीं पा रहे । स्पीड ऐसी है कि शोएब अख्तर ने कह दिया , भाई ये तो सामने वाली टीम को फैंटा लगा रहा है । अब तक मयंक यादव का बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट है । मयंक ने अब तक कि सबसे तेज़ गेंद लगभग 156 किलोमीटर प्रति घंटे की फेंकी है तो वहीं इनकी औसत स्पीड 148 किलोमीटर प्रति घण्टे से ज्यादा है । माना जा रहा है 21 वर्ष के तेज गेंदबाज़ भारतीय टीम का जल्द हिस्सा बन सकते हैं । 

एक यूजर ने ट्वीटर पर मयंक की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा , “भाई गर्दा उड़ा दिए” । वहीं एक और यूजर ने लिखा ,”मर्दे रुक जा नाहीं त सब उधिया जइहें ” ।

ईशान किशन : IPL 2024

बिहार की धरती से आने वाले बल्लेबाज़ ईशान किशन ने 3 मैचों में 50 रन बनाए हैं । हैदराबद के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 13 गेंदों में शानदार 34 रन बनाए हैं । ईशान किशन इस वर्ष मुम्बई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं । आपको बता दें कि इस वर्ष मुम्बई की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कर रहे हैं और मुंबई अब तक तीनों मैच हार चुकी है । साथ ही मुम्बई की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है ।

पृथ्वी शॉ : IPL 2024 


दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे है युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने अब तक एक ही मैच खेला है और 43 रन बनाए हैं । उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए हैं । पृथ्वी शॉ बिहार के गया जिले से आते हैं ।

मुकेश कुमार : IPL 2024 


बिहार के गोपालगंज से आने वाले और दिल्ली से खेल रहे गेंदबाज़ मुकेश कुमार भी पीछे नहीं हैं । उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट रहा है । 

अनुकूल रॉय : IPL 2024 


बिहार के समस्तीपुर जिले से आने वाले गेंदबाज़ अनुकूल रॉय ने एक ही मैच खेला है और 2 ओवर में मात्र 12 रन दिए हैं । अनुकूल कोलकाता (KKR) की तरफ से खेल रहे हैं ।

आकाश दीप : IPL 2024 


रोहतास के आकाश दीप को इस सीजन में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है । गौरतलब है कि वे बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं ।

 शुशांत मिश्रा : IPL 2024


बिहार के दरभंगा जिले से आने वाले शुशांत मिश्रा गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं पर अभी तक उनको अपने डेब्यू का इंतज़ार हैं ।

साकिब हुसैन : IPL 2024


बिहार के गोपालगंज से आने वाले साकिब हुसैन भी डेब्यू का इंतज़ार कर रहे हैं और वो कोलकाता टीम का हिस्सा हैं ।

 

Read More –

  1. GT Vs PBKS : IPL 2024 – पंजाब ने छीना गुजरात के मुँह का निवाला

  2. RCB Vs LSG : IPL 2024 – मयंक यादव ने RCB के बल्लेबाजों से पूछे बेहद कठिन सवाल

  3. OnePlus Nord ने लॉन्च किया बारिश में चलने वाला फ़ोन

  4. Boat ने लिया Apple से पंगा ? क्या है Apple और Boat के बीच का विवाद !